Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
आलिया भट्ट जल्द ही वाईआरएफ की आगामी स्पाई थ्रिलर फिल्मअल्फा में नजर आएंगी। इस फिल्म में अपने खास लुक के लिए आलिया भट्ट ने कड़ी ट्रेनिंग भी ली है। इस फिल्म में आप आलिया का एक ऐसा अनोखा अवतार देखेंगे,जिसे आपने पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखा होगा। बता दें कि आलिया ने स्पाई यूनिवर्स फिल्म ल्फा की शूटिंग 5 जुलाई से शुरू कर दी है।आलिया भट्ट बॉलीवुड की प्रसिद्ध और प्रशंसकों की पसंदीदा अभिनेत्री हैं। आलिया का हर एक लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अब जब आलिया की आगामी फिल्म अल्फा आने वाली है, तो वह भी इस फिल्म के किरदार के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।