Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
कल्कि 2898 एडी का डंका देश के साथ विदेश में भी बज रहा है। फिल्म को दुनिया के हर कोने से प्यार मिल रहा है। 27 जून को रिलीज हुई यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई के साथ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। वैश्विक स्तर पर फिल्म 500 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। छप्परफाड़ कमाई करते हुए यह फिल्म उत्तरी अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष 10 भारतीय फिल्मों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है। प्रभास और दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन कमल हासन और दिशा पाटनी अभिनीत इस फिल्म ने चौथे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 500 करोड़ के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हो गई है। कल्कि 2898 AD के निर्माताओं ने रविवार रात को एक्स पर इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी। कलेक्शन के आंकड़े वैश्विक स्तर के हैं। वहीं उत्तरी अमेरिका के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार इस क्षेत्र में फिल्म ने एक करोड़ डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही यह उत्तरी अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में आठवें पायदान पर पहुंच गई है। इससे आगे की अब केवल बाहुबली 2, पठान, आरआरआर, जवान, एनिमल, दंगल और पद्मावत है। उम्मीद जताई जा रही है कि कल्कि 2898 AD अपने लाइफटाइम कलेक्शन तक इस क्षेत्र में शीर्ष तीन में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। इसका पूरा दारोमदार फिल्म के हिंदी संस्करण पर है।