Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
इन दिनों एक टीवी एड तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर रणवीर सिंह के साथ पोर्न स्टार जॉनी सिंस है. यह विज्ञापन अपने आप में काफी क्रिएटिव शानदार है लेकिन पहली झलक में हैरान कर देता है. किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री के लिए आए दिन नए-नए विज्ञापन आते हैं. इनमें क्रिएटिविटी का ऐसा तड़का होता है कि देखने वाले हैरान रह जाएं. लेकिन हाल में एड में काम किया तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. बल्कि ए़ड ने तो मानो इंटरनेट पर आंधी ही ला दी है. सबसे पहली हैरानी की बात ये कि ये एड पुरुषों के सेक्शुअल हेल्थ को लेकर किसी दवा से जुड़ा है. वहीं दूसरी बात ये है कि इसमें रणवीर के साथ पोर्न स्टार जॉनी सिंस ने काम किया था. यह विज्ञापन अपने आप में काफी शानदार है लेकिन पहली झलक में हैरान कर देता हैइसमें मैलोड्रामैटिक म्यूजिक के साथ एक टीवी सीरियल दिखता है जिसमें घर की छोटी बहू घर छोड़कर जा रही है. उसे रोकते हुए उसके जेठ बने रणवीर सिंह कहते हैं- क्यों जा रही हो बहू क्या तुम यहां पर खुश नहीं हो? इसपर वह एड में अपने पति जॉनी सिंस बने के साथ खराब सेक्शुअल लाइफ के बारे में बताती है. इसके बाद घर की एक बुजुर्ग महिला उसे थप्पड़ मारती है और वह बड़े ही ड्रामेटिक तरीके से छत से गिर जाती है. एड के सार में रणवीर सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ी दवा बोल्ड केयर का एड करते हैं. एड में जॉनी ने बाकियों की तरह इंडियन कपड़े कुर्ता पजामा पहना हुआ है. अब जानने वाली बात है कि इस अपने आप में काफी अनोखे एड को लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही. बता दें कि लोगों ने इसपर ढेरों शानदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा णवीर सिंह और जॉनी क्या क्रॉसओवर है. एक अन्य ने कहा पहले मुझे लगा कि डीपफेक है लेकिन रणवीर सिंह तो रणवीर सिंह हैं. एक ने लिखा- रणवीर के साथ जॉनी. कह दो ये झूठ है. एक अन्य ने लिखा कमाल का ए़ड है और इसे बनाने वाले की क्रिएटिविटी का तो जवाब ही नहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा अजीब है