निर्माता निर्देशक सुभाष घई की फिल्म कर्मा का गाना ऐ वतन तेरे लिए को बुधवार की शाम मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संस्कृत वर्जन में महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने लांच किया
Posted - Aug 10, 2023
निर्माता निर्देशक सुभाष घई की फिल्म कर्मा का गाना ऐ वतन तेरे लिए को बुधवार की शाम मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संस्कृत वर्जन में महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने लांच किया
इस अवसर पर सुभाष घई ने कहा कि मुझे खुशी है कि सब लोग बहुत उत्साहित है कि आज यह गाना पूरे उत्साह के साथ रिलीज हो रहा है। आज पूरे देश में इस बात की चर्चा है कि कर्मा का गाना ऐ वतन तेरे लिए संस्कृत में रिलीज हो रहा है। मै समझता हूं कि अपना देश जिस तरह से तरक्की की तरफ जा रहा हैअपनी संस्कृति और भाषा को भी समझना बहुत जरूरी है।फिल्म कर्मा 8 अगस्त 1986 को रिलीज हुई। फिल्म के गाने ऐ वतन तेरे लिए को संस्कृत वर्जन में रिलीज किए जाने को लेकर निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने कहा 37 वर्षों तक कर्मा लोगों के दिलों में समाया हुआ है। इस फिल्म की सफलता का कारण ही रहा है कि इस फिल्म को देखने के बाद खासकर ऐ वतन तेरे लिए सुनने के बाद लोगों के अंदर देश भक्ति की भावना उभर कर सामने आती है। आज भी लोग उसी जोश के साथ फिल्म को देखते हैं। मुझे ख्याल आया कि फिल्म को ट्रिब्यूट कैसे दे सकता हूं? मेरे संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी और गीतकार आनंद बख्शी साहब ने ऐसा काम किया है कि यह गीत अमर हो गया।