Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
बिग बॉस का 18वां सीजन खत्म हो चुका है। अब 9 महीने बाद शो की वापसी होगी। शो खत्म होते ही बिग बॉस हाउस के आधे से ज्यादा हिस्से को डिस्मेंटल, यानी तोड़ दिया जाता है। सिर्फ ढांचा खड़ा रहता है। कैमरा, एसी, झूमर और लाइट्स निकाल ली जाती हैं। ये अधिकतर चीजें किराए की होती हैं।
बिग बॉस हाउस को बनाने से तोड़ने तक हर सीजन में 3 से 3.5 करोड़ का खर्च आता है। हर सीजन में नए डिजाइन से घर को बनाया जाता है।
मेकर्स पर हर सीजन वोटों के हेरफेर के आरोप लगते हैं। कुछ लोग दावा करते हैं कि शो के मेकर्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जानबूझकर विनर बनाते हैं। हालांकि, ये सिर्फ फेक दावे हैं। शो से जुड़े लोगों का कहना है कि वोटों की टेंपरिंग हो ही नहीं सकती। इसका प्रॉपर ऑडिट होता है। चाहकर भी इसमें फेरबदल नहीं किया जा सकता।हमने कुछ समय पहले रील टु रियल के एक एपिसोड में बिग बॉस हाउस पर डिटेल्ड स्टोरी की थी। अब लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस खत्म होने के बाद के प्रोसेस पर बात करेंगे। दैनिक भास्कर पहला ऐसा मीडिया समूह है, जो शो खत्म होने के बाद बिग बॉस के सेट पर पहुंचा है।