Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को सेट पर स्पेशल महसूस कराने के लिए अपनी फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा की शूटिंग कुछ देर के लिए रोक दी। एक्टर को फोटो खिंचवाते हुए और सेट पर आए थर्ड जेंडर फैंस के साथ बातचीत करते देखा गया। एक वीडियो में विद्युत उन्हें गले लगाते और आशीर्वाद लेते भी नजर आ रहे हैं। विद्युत के इस काम के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब एक्टर विद्युत किसी को स्पेशल फील कराते नजर आए हैं। पिछले महीने ही एक्शन स्टार को एक बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड के साथ तस्वीर खिंचवाने के बाद उसके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ देखा गया था। एक्टर विद्युत जामवाल अपनी आगामी फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा में नजर आएंगे। आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है जो दो भाइयों पर आधारित है।