Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
लसोशल मीडिया की रील पर चंद लाइक और शेयर के चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. लोगों के सिर पर रील का बुखार इस कदर चढ़ चुका है कि लोग उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. कभी बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं तो कई ऊंची बिल्डिंग पर लटककर खतरनाक स्टंट करता है. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ में देखने को मिला. मेरठ में काले रंग की थार से हाईवे पर स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा थार की छत पर मिट्टी भरकर हाईवे पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. मिट्टी से भरी इस थार को युवक सड़क पर रांग साइड स्पीड में चलाकर ले जाता है. इस थार पर पीछे ठाकुर लिखा है.दरअसल सोशल मीडिया पर यह वीडियो मेरठ के नाम से वायरल हो रही है. थार सवार युवक पहले खेत में ले जाकर थार को 4 फीट मिट्टी में दबाता है. इसके बाद थार की छत पर मिट्टी का पूरा ढेर लगाता है. मिट्टी से भरी इस थार को युवक सड़क पर रांग साइड स्पीड में चलाकर ले जाता है.जिससे वह मिट्टी उड़ते हुए दिखाई देती है. जो अन्य वाहन चालकों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती थी.मेरठ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर यूजर तरह-तरह के कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. कई यूजर यह भी लिख रहे हैं कि जिस तरीके से धूल उड़ रही थी. इसमें दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो सकते थे. वहीं थार पर लिखे जाति विशेष के शब्द को देखकर तमाम लोग इसे जातियों से जोड़कर वायरल कर रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन दिखाई दे रहा है.
गाड़ी नंबर से मालिक की तलाश जारीगौरतलब है कि कि एनसीआर में प्रदूषण की घातक स्थिति के कारण यहां पर ग्रैप स्टेज-4 लागू किया गया है. जिससे कि जल्द से जल्द वायु प्रदूषण पर काबू पाया जा सके. लेकिन यह वाहन चालक कहीं ना कहीं इन नियमों का भी उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो कहां का है इसकी जांच की जा रही है. गाड़ी के नंबर से उसे भी तलाशा जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.