Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
सीरिया में बिगड़ते हालात से चिंतित भारत सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए देर रात एक एडवाइजरी जारी की। इसमें सलाह दी गई है कि वे अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से पूरी तरह बचें। एडवाइजरी में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी साझा की गई है। विदेश मंत्रालय ने सीरिया में वर्तमान में सभी भारतीयों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की अपील की है। इसके अलावा सलाह दी गई है कि जो लोग वहां से निकल सकते हैं, वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए सीरिया छोड़ दें। जो लोग ऐसा नहीं कर सकते, वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और कम से कम अपने घरों से बाहर निकलें।दमासकस के लिए विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन +963 993385973 नंबर जारी किया है। इस नंबर का इस्तेमाल व्हाट्सएप पर भी किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने एक आपातकालीन ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in. भी जारी की। एडवाइजरी में बताया गया कि स्टाफ से संपर्क होने पर अपडेट साझा किया जाएपतन होने की कगार पर बशर अल असद की सरकार
राजनीतिक उथल-पुथल के बीच रूस और ईरान समर्थित बशर अल-असद शासन विद्रोही समूहों से घिर गया। इन समूहों को तुर्किये का समर्थन प्राप्त है। राष्ट्रपति बसर अल असद को सत्ता से बाहर करने के लिए विद्रोही ताकतों ने पिछले सप्ताह पूरे सीरिया में हमला किया। विद्रोही समूहों का आक्रमण इतना तेज है कि सीरिया का दूसरा शहर अलेप्पो और हमा पहले ही राष्ट्रपति के नियंत्रण से बाहर हो चुका है। 2011 के गृह युद्ध के बाद पहली बार सीरिया में ऐसा हमला हुआ। बसर अल असद की सरकार सीरिया में पिछले पांच दशक से सत्ता में है और पहली बार उनकी सरकार पतन होने की कगार पर है। अगर विद्रोहियों ने सीरिया के प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया तो इससे राजधानी दमिश्क में सत्ता की सीट भूमध्यसागरीय तट से कट जाएगी। दरअसल, इसे बसर अल असद का प्रमुख गढ़ माना जाता है।