Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
वाह रे पाकिस्तान! उड़ने को तैयार खड़ा था प्लेन, बाहर सिगरेट फूंकते दिखे लोग, एक-एक कश लेकर घुसे अंदरपड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के राजनेताओं से लेकर आम जनता तक इतनी अजीबोगरीब है कि वो कुछ भी करे, खबर बनना लाजमी है. महंगाई की मार झेल रहे इस देश के लोगों को न अपनी चिंता है और न ही देश के संसाधनों की. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की ऐसी बेवकूफाना हरकत देखने को मिल रही है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. इसे देखकर आप यही कहेंगे, वाह रे पाकिस्तान! वीडियो (Pakistani men smoking cigarette outside plane) में एक विमान है, जो उड़ने को तैयार है, पर लोग विमान के ठीक बाहर सीढ़ियों पर सिगरेट फूंकते नजर आ रहे हैं.