Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा एकनाथ शिंदे ने राज्य सचिवालय में अपनी जिम्मेदारियां संभाल लीं। अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि राज्य में पिछले कुछ सालों की तरह राजनीतिक उथल-पुथल नहीं देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति अगले पांच सालों तक स्थिर सरकार देगी।विपक्षी महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, साल 2019 से 2022 के मध्य तक हमने काफी बदलाव देखे हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की चौंकाने वाली घटनाएं नहीं देखने को मिलेंगी। गुरुवार को तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले 54 साल के फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विरोध के कारण सरकार गठन की प्रक्रिया में हुए दो सप्ताह की देरी को भी तवज्जो नहीं दी।