Loading...

 

Posted - Dec 6, 2024

UP: आगरा से इन चार शहरों के लिए सीधी उड़ान बंगलूरू के लिए हर दिन मिलेगी फ्लाइट शेड्यूल जल्द होगा जारी

मुंबई, बंगलूरू और हैदराबाद के बाद आगरा से अहमदाबाद की फ्लाइट एक बार फिर से शुरू होने वाली है। जनवरी में आगरा-अहमदाबाद के बीच उड़ान का संचालन इंडिगो एयरलाइंस कर रही है। यह उड़ान बीते साल पर्यटन सीजन में शुरू की गई थी, लेकिन दो माह बाद ही बंद कर दी गई थी। वहीं, आगरा से बंगलूरू के बीच सप्ताह में चार दिन चल रही उड़ान को जनवरी से सातों दिन कर दिया जाएगा।गुजरात से कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए जनवरी से सुविधा हो जाएगी। अहमदाबाद से आगरा के बीच एक साल से बंद उड़ान फिर शुरू होने वाली है। पूर्व में यह फ्लाइट अहमदाबाद-आगरा-जयपुर के बीच चल रही थी। यह दोपहर 1:10 बजे अहमदाबाद से आगरा आती थी और 1:45 बजे प्रस्थान का समय तय किया गया था।इंडिगो एयरलाइंस के आगरा एयरपोर्ट मैनेजर देवराज पांडेय ने बताया कि दोनों फ्लाइट का शेड्यूल अभी नहीं आया है। नागरिक उड्डयन निदेशालय से नया शेड्यूल आना बाकी है। बंगलूरू की फ्लाइट 4 दिन की जगह सप्ताह में सभी दिन संचालित की जाएगी। यह अपने तय समय पर ही आएगी।