Loading...

 

Posted - Dec 5, 2024

शादी में महफिल लूट गए सास-ससुर, ऐसा नाचे कि भौचक्के रह गए लोग, दूल्हा-दुल्हन को भी भूले!

यूं तो शादियों में दूल्हा-दुल्हन के दोस्त महफिल जमाने का काम करते हैं लेकिन यहां कुछ अलग ही नज़ारा दिख रहा था. दूल्हे के माता-पिता ने ही सबकी कमी पूरी कर दी और सबकी निगाहें सिर्फ उन्हीं पर टिकी रह गईं.शादियों में रौनक तो नाच-गाने से ही लगती है. खासतौर पर दूल्हे के साइड के रिश्तेदारों की खुशी तो इतनी होती है कि वे नाचते नहीं थकते. अगर माता-पिता की बात करें तो बेटे के सर पर सेहरा सजने से बढ़र उनके लिए खुशी कुछ और नहीं होती. फिर चाहे वो किसी भी देश में रहते हों. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है पड़ोसी देश पाकिस्तान से.